आशीष Kr. उमराव "पटेल", शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
12वीं के बाद छात्रों के जीवन का अहम पड़ाव होता है। 12वीं के बाद जो कोर्स करते हैं, उससे भविष्य में उनके करियर की नींव पड़ती है। इसलिए छात्रों को करियर के अहम विकल्प की जानकारी होनी जरूरी है। वैसे 12वीं साइंस और कॉमर्स के बाद करियर के काफी विकल्प होते हैं। गैर साइंस छात्रों के मुकाबले साइंस के छात्रों के पास काफी विकल्प होते हैं। साइंस के छात्र आर्ट और ह्यूमैनिटीज या फिर कॉमर्स कोर्स कर सकते हैं, लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र साइंस से संबंधित कोर्स नहीं कर सकते हैं। वैसे ज्यादातर लोगों को 12वीं साइंस के बाद सिर्फ इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सों के बारे में पता होता है। लेकिन 12वीं विज्ञान के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सों के अलावा भी काफी विकल्प हैं।
12वीं साइंस (पीसीएम) के बाद कोर्स के विकल्प
* इंजीनियरिंग (बीटेक/बीई)
* एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
* ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
* सिविल इंजीनियरिंग
* इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
* इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
* इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
* इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
* केमिकल इंजीनियरिंग
* माइनिंग इंजीनियरिंग
* इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
* मरीन इंजीनियरिंग
* प्रिंट एंड मीडिया टेक्नॉलजी
* न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
* इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
* डेयरी टेक्नॉलजी
* मकैनिकल इंजीनियरिंग
2. आर्किटेक्चर
3. कंप्यूटर ऐप्लिकेशन
4. मर्चैंट नेवी
5. नॉटिकल टेक्नॉलजी में बीएससी
6. नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग में बीटेक
7. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायॉलजी, ऐस्ट्रोनॉमी, फॉरेंसिक साइंस, जियोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, स्टैटिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, फैशन टेक्नॉलजी, होम साइस, न्यूट्रिशन, क्लॉदिंग ऐंड टेक्सटाइल, एक्सटेंशन ऐंड कम्यूनिकेशन, नौटिकल साइंस, ह्यूमन डिवेलपमेंट ऐंड फैमिली स्टडीज, फैशन डिजाइन, इनवायरनमेंटल साइंस आदि में बीएससी
8. कमर्शल पायलट
9. एविएशन साइंस में बीएससी
10. डिफेंस
12वीं साइंस (पीसीबी) के बाद कोर्स
* एमबीबीएस
* बीडीएस-डेंटिस्ट्री
* बीएएमएस-आयुर्वेद
* बीएचएमएस-होम्योपैथी
* बीयूएमएस-यूनानी
* बीएनवाईएस-नेचुरोपैथी ऐंड योगिक साइंस
* बीएसएमएस-सिद्ध मेडिसिन ऐंड साइंस
* वेटरिनरी साइंस ऐंड ऐनिमल हस्बैंड्री
* फिजियोथेरापी
* बीएससी ऑक्युपेशनल थेरापिस्ट
* बीएससी न्यूट्रिशन ऐंड डायटीटिक्स
* इंटेग्रेटिड एमएससी
* बीएससी-बायॉटेक्नॉलजी
* बीएससी (डेयरी टेक्नॉलजी/नर्सिंग/रेडियॉलजी/प्रॉसथेटिक्स ऐंड ऑर्थोटिक्स, ऑप्टोमेट्री)
* बीएसी स्पीच ऐंड लैंग्वेज पैथोलॉजी
* बीएससी ऐंथ्रोपोलॉजी
* बीएससी रेडियोग्राफी
* बीएससी रिहैबिलिटेशन थेरापी
* बीएससी फूड टेक्नॉलजी
* बीएससी हॉर्टिकल्चर
* बीएससी होम साइंस/फॉरेंसिक साइंस
* बैचलर ऑफ फार्मेसी
* बीएमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नॉलजी)
* बीओटी (ऑक्यूपेशनल थेरापी)
12वीं साइंस के बाद बिजनस और कॉमर्स कोर्स
* बीकॉम
* होटल मैनेजमेंट में बीए
* रिटेल मैनेजमेंट में बीए
* रिटेल मैनेजमेंट में बीए
* होटल मैनेजमेंट में बीएससी
* फैशन मर्कैंडाइजिंग और मार्केटिंग में बीए
* ट्रैवल और टूरिजम मैनेजमेंट में बीए
* बैचलर ऑफ बिजनस इकनॉमिक्स
* बैचलर ऑफ इंटरनैशनल बिजनस ऐंड फाइनैंस
* मैनेजमेंट स्टडीज
* बैचलर ऑफ बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन
* बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस
* चार्टर्ड अकाउंटेंसी
* कंपनी सेक्रटरी
12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स
* न्यूट्रिशन ऐंड डायटिटिक्स में डिप्लोमा
* नर्सिंग में डिप्लोमा
* टेक्सटाइल डिजाइनिंग में डिप्लोमा
* कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
* वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा
* फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा
* सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
* इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी में डिप्लोमा
* ड्रॉइंग और पेंटिंग में डिप्लोमा
* ड्रेस डिजाइनिंग में डिप्लोमा
* कंप्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा
* एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में डिप्लोमा
* डिप्लोमा (एयर होस्टेस, क्रू)
* इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा
* केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
* सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा
* फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा
डायरेक्टर गुरु द्रोणाचार्य आईआईटी-जेईई, नीट & डिफेन्स (NDA & CDS) अकादमी, फाउंडर-डॉक्टर्स अकादमी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सहारनपुर मंडल
Tags
education