15 जिलों के लिए नोडल अधिकारी नामित


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। कारोना वायरस से निपटन के लिए प्रदश सरकार ने आला अफसरों को संवेदनशील 15 जनपदों में नोडल अफसर बनाकर भेजा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 15 जिलों में नामित नोडल अधिकारी जिन जिलों में 20 या 20 से अधिक संक्रमित मरीजों वहां व्यवस्थाओं को मजबूत करेंगे।


जारी सूची के अनसार  प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार को आगरा, प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग अनिल कुमार को फिरोजाबाद, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार को लखनऊ, आयुक्त लखनऊ मंडल मुकेश कुमार मेश्राम को रायबरेली, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश को मेरठ, प्रमुख सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग को गाजियाबाद, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण को गौतमबुद्धनगर, आयुक्त मेरठ मंडल अनीता सी मेश्राम को बुलंदशहर, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग सुरेश चंद्र को कानपुर नगर, प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग मनोज सिंह को मुरादाबाद, आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश अजय चौहान को बिजनौर, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम सेंथिल पांडियन को अमरोहा, आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को सहारनपुर, आयुक्त सहारनपुर  मंडल संजय कुमार को शामली व आयुक्त परिवहन उत्तर प्रदेश धीरज साहू को बस्ती का नोडन अधिकारी नामित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post