शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अग्रणी ज़िला प्रबंधक अमित बुंदेला ने अभी जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सभी एक साथ बैंक में जाकर लम्बी लम्बी लाइन न लगाए। उन्होंने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी को समान रूप से सहायता भेज रही है ,वो आपके खाते में आ जाएगी ।अगर बहुत ज़रूरत न हो तो कृपया अगली किस्त जब आ आएगी तो एकसाथ ही निकाल ले ।
उन्होंने कहा है कि सभी सभासदों व अन्य ज़िम्मेदार नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया अपने आसपास वाले ऐसे खाता धारकों को समझाए। उन्होंने कहा कि जो सहायता राशि एक बार खाते में आ गयी है, वो किसी भी वापिस नहीं होगी।
सभी धार्मिक स्थलों से जुड़े व्यक्तियों से भी अनुरोध है कि वे अपने धार्मिक स्थल से जब लोगों से लॉक डाउन के पालन की अपील करें तो कृपया इस विषय में भी अनुरोध करें क्योंकि अगले कुछ दिन सभी का घरों में ही बना रहना उनके और परिवार समेत सभी के हित में है ।
Tags
Muzaffarnagar