अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच ने जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सम्पूर्ण विश्व में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 या कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। ऐसे में उन लोगो के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है जिनकी गुजर बसर का सहारा दैनिक मजूदरी है। इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के नामित सदस्य श्रीमोहन तायल तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिला महामंत्री निशांक जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा करीब 70 गरीब परिवारों को आटा, दाल, चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि देश जल्द ही इस संकट से उबरे। 
श्रीमोहन तायल द्वारा कहा गया कि हमें कोरोना महामारी द्वारा विश्व के अन्य देशो में मचाई गई तबाही से सबक लेना चाहिए। संकट की इस घडी में देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का कडाई से पालन करे तथा अपने-अपने घरो में ही रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंत्र के महामंत्री निशांक जैन ने बताया कि जरूरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री का वितरण आगे भी जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post