शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एक तरफ जहां देश वैश्विक महामारी करुणा से प्रभावित है, वही ऐसे में ठग अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामला बुधवार को मुजफ्फरनगर में सामने आया है। बेसिक शिक्षा विभाग में बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर ने उनके परिचित उसे रुपयों की मांग की। जिला समन्वयक को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दी है।
जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक पद पर तैनात रुड़की निवासी डॉक्टर पंकज कुमार वशिष्ठ का फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके परिचितों व रिश्तेदारों से रुपयों की मांग की गई। फ़ेसबुक अकॉउंट को हैक करने के बाद हैकर ने कहा कि वह बीमार हैं और उन्हें इस समय रुपयों की जरूरत है। हैकर ने पंकज के दोस्त को एक खाता संख्या आईएफएससी कोड वह मोबाइल नंबर देकर कहा कि आप हमें तुरंत पैसे जमा करा दो। लॉक डाउन के चलते रुपयो का इंतजाम नही हो पा रहा है। इसके बाद पंकज को उनके एक दोस्त ने उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन कर उनका हाल चाल पूछा तो पंकज ने बताया कि वह तो ठीक ठाक है और अपने ऑफिस में कार्य कर रहे हैं। इसके बाद पंकज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
Tags
Muzaffarnagar