बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, योगी सरकार को सराहा


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7500 युवकों को लाॅॅकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी की योगी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि यूपी सरकार ने काफी बसंे राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले मेधावियों को लाॅकडाउन से निकालने के लिए भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि बीएसपी इसकी सराहना भी करती है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया है कि वह ऐसी चिन्ता यहाँ के उन लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी जरूर दिखाये, जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post