भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजीव बालियान को ज्ञापन दिया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। व्यापारी हितों की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजीव बालियान से मिलकर अपनी मांगो के संबंध में ज्ञापन दिया।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक श्रीमोहन तायल, वरिष्ठ भाजपा नेता निशांक जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, जिला संयोजक बृजेश दीक्षित एवं एकता गुप्ता आदि ने मुजफ्फरनगर के सांसद एवं भारत सरकार के राज्यमंत्री डाॅ0 संजीव बालियान से भेंट कर मध्यम वर्गीय व्यापारी वर्ग के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया तथा ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रोनिक, रेडिमेड कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक एवं अन्य उपभोक्ता सामग्री को आॅनलाईन कंपनियों को होम डिलिवरी शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिस कारण पहले से ही आर्थिक संकट एवं नियमित खर्चों से बेहाल खुदरा व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान तो उठाना पडेगा ही साथ ही मनोवैज्ञानिक रूप से भी आघात लगेगा क्योंकि सभी के गोदामों में माल भरा पडा है। इससे भुगतान संकट भी पैदा होगा।



अतः जब तक बाजार न खुले ऑनलाईन कम्पनियों को भी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आगामी 20 अप्रैल के बाद सभी तरह के व्यापार कुछ घंटे के लिए खुलने चाहिए, व्यापारियों को लोक डाउन के दौरान बिजली भुगतान में छूट मिलनी चाहिए एवं फिक्स चार्जेस नहीं लिए जाने चाहिए, लोक डाउन के दौरान बैंक ईएमआई अभी भी वसूल कर रहे है इस पर छूट मिले तथा  लोकडाऊन के दौरान हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, जीएसटी में भी व्यापारी को छूट मिलनी चाहिए आदि मांगे भी केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के सम्मुख रखी गयी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post