चरथावल ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने जनपद में सबसे पहले नगद जमा कराया एक माह का वेतन


शि.वा.ब्यूरो, चरथावल। विकास खंड के ग्राम ज्ञाना माजरा के ग्राम प्रधान कंवरपाल,बधाई खुर्द प्रधान नीलम,चरथावल देहात प्रधान शाहजंहा,कुटेसरा प्रधान गुलशाना, दधेडु खुर्द प्रधान कमरहया, बिरालसी प्रधान बबीता, सैदपुरा प्रधान नफीस आदि समस्त ग्राम प्रधानों ने पहल करते हुए जनपद में सबसे पहले एक माह का  नगद वेतन एडीओ पंचायत सन्दीप चौधरी के सहयोग से जमा कराया है।

एडीओ पंचायत संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि  विकास खण्ड चरथावल से सभी 59 ग्राम प्रधानो ने एक पहल करते हुए एक माह का वेतन जो  कुल सहयोग धनराशि  2 लाख 63 हजार 100 को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड लखनऊ के बैंक खाते  में नकद आईएमपीएस के द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया हैं।मुजफ्फरनगर जनपद में चरथावल ब्लॉक के ग्राम प्रधानों द्वारा सबसे पहले यह धनराशि जमा कराई गई है जो सभी बधाई के पात्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post