डीआईओएस ने सभी प्र्रकरण कार्यालय की आईडी पर भेजने के निर्देश दिये


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अवगत कराया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लॉकडाउन अवधि में उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार २0 अप्रैल से खोला जायेगा, यदि आपका कोई प्रकरण अवशेष हो तो एक प्रार्थनापत्र पूर्ण विवरण एवं सम्बंधित अभिलेखों के साथ कार्यालय की मेल आईडी तउेंण्उदंहंत/हउंपसण्बवउ पर भेज दें तथा प्रकरण से सम्बंधित पटल सहायक को फोन से अवगत करा दें। 
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में किसी को भी कार्यालय नहीं आना है। उन्होंने कहा है कि इस अवधि में कोर्ट केस तथा प्रबन्ध समिति के मसलों पर कोई विचार नही किया जायेगा। केवल सेवा सम्बंधित तथा वित्तीय मसलों पर ही विचार किया जायेगा। उन्होंने प्रार्थनापत्र पर पूरा पता तथा मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करने के निर्देश दिये हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post