डीएम दिनेश कुमार सिंह व एसएसपी बबलू कुमार ने न्यू रिक्रूट पुलिसकर्मियों का मनाया जन्मदिन (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसएसपी बबलू कुमार ने मुजफ्फरनगर पुलिस की हौंसला अफजाई के लिए एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे 11 नए रिक्रूट पुलिसकर्मियों का जन्मदिन संयुक्त रूप से कार्यक्रम करके मनाया। पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी बबलू कुमार द्वारा 11 रिक्रूट पुलिसकर्मियों के जन्मदिन की पार्टी दी गई। पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे कई रिक्रूट्स का शनिवार को जन्मदिन था। एसएसपी बबलू कुमार ने इस मौके पर कहा कि देश सेवा के लिए पुलिस विभाग में भर्ती हुए रिक्रूट इस समय अपने माता-पिता से दूर हैं और अगर ये अपने घर में होते, तो अपना जन्मदिन परिजनों के साथ मनाते, मगर अब ये सभी पुलिस परिवार का हिस्सा हैं। इसी कारण एक साझा कार्यक्रम कर सभी रिक्रूट का जन्मदिन मनाकर तोहफा देने की सोची गई। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी 11 रिक्रूट से एक-एक कर केक कटवाया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
 पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट राजीव यादव, सि(ार्थ, विकल सहरावत, विनीत शर्मा, सर्वेश, अन्जु, लिटिल, शालू, रविता, शिवानी व प्रियंका का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बबलु कुमार, एडीएम प्रशासन मनोज कुमार सिंह, एडीएम वित्त सुनील कुमार सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी देहात विनीत भटनागर, सिटी मजिस्ट्रेट मौ. नईम, सीओ सिटी डा. तेजवीर सिंह, एएसपी मणिलाल पाटीदार, सीओ लाइन मोहनलाल, पुलिस लाइन के आरआई वीरेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post