धूमधाम से किया बीते वर्ष को विदा, नये का स्वागत, श्रीराम काॅलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम कलर्स गुडबाय-2016 एवं वेलकम-2017 आयोजित (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज़िज के तीन दिवसीय कार्यक्रम कलर्स गुडबाय-2016 एवं वेलकम-2017 के के तहत वर्ष 2016 को रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाॅं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजनीतिक, औद्योगिक हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के बेस्ट टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। 
काॅलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान व विशिष्ठ अतिथि विधायक कपिल देव अग्रवाल व बसपा प्रत्याशी राकेश शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सना त्यागी ने ”बेपनाह प्यार हैं आ जा” मधुर आवाज में गीत गाकर दर्शकों को झुमने पर मजबुर कर दिया। छात्रा बिपाशा ने ”ऊॅंची-नीची है डगरिया” नामक गीत पर जमकर ठुमके लगायें। शुभम व योगीराज ने विभिन्न गायकों के गीत गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। गोविन्दा ग्रुप के बच्चों ने बेहतरीन डांस कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मुकुल ने कई अभिनेताओं की मिमिकरी कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। डांस ग्रुप ने ”जय हो” गाने पर नृत्य के साथ-साथ अलग-अलग तरह के करतब दिखाकर दर्शकों को देश-भक्तिमय बना दिया। सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की धुन पर देशभक्ति का जज्बां जगाया। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिकां के माध्यम से बाल श्रम के विरोध में प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान व विधायक कपिल देव अग्रवाल को शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्योगपति व समाजसेवी भीम सेन कंसल, चिकित्सक एससी गुप्ता, एडवोकेट तेग बहादुर सैनी, एडवोकेट अनिल जिंदल व आर्किटेक्चर मधुकर श्याम समेत शिक्षक प्रशान्त चैहान को बेस्ट टीचर के अवार्ड से और नेहा गोयल, विवेक त्यागी, नेहा त्यागी, संजय शर्मा, विजय त्यागी, विकास कंसल व मनोज कुमार शर्मा को टीचर्स आफ एक्सीलेंश के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर अशोक बाटला, शहर काजी जहीर आलम, होती लाल शर्मा, रेवती नन्दन सिंह, अनिल कंसल, राकेश शर्मा, निशान्त जैन, सोनिया लूथरा, विनय सिंघल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निशान्त त्यागी, नेहा, शहजाद व इकरा ने संयुक्त रूप से किया। 
इससे पूर्व कार्यक्रम के पहले दिन शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमने पर मजबुर कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विद्यार्थियों  के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि वह खुद भौतिकी के अध्यापक रहे है। उन्होंने आने वाले साल 2017 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो। उन्होंने आगामी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।


Post a Comment

Previous Post Next Post