शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। DM सेल्वा कुमारी जे0 व SSP अभिषेक यादव द्वारा थाना क्षेत्र मंसूरपुर स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज फैसिलिटी एवं L1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल कालेज में व्यक्तियों को लगातार दी जा रही मेडिकल फैसिलिटी व अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत मेडिकल कालेज में बनाये गए कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से वहां रह रहे लोगों से उचित दूरी रखने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। साथ ही वहां नियुक्त सभी पुलिककर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने व हाथों को समय-समय पर साबुन से सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
Muzaffarnagar