शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों में ई-लर्निंग के प्रति गजब का उत्साह नजर आ रहा है। सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के सभी 56000 छात्र नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की ऑनलाइन कक्षाओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें विभिन्न विषयों की ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही नृत्य, संगीत, गायन, वादन व अन्य रचनात्मक कार्यकलापों की शिक्षा भी छात्रों को प्रदान की जा रही हैं। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति भारी उत्साह है। इसी बहाने उन्हें विभिन्न इलेक्ट्रानिक गैजटों एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त हो रही है श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्यांए नियमित रूप से इन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रबन्धन एवं मार्गदर्शन कर रही है।
Tags
education