एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी ने कराई ऑनलाइन परीक्षाएं


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के आतंक से बचाव हेतु हुए लाॅकडाउन में एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आन्तरिक परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है, जिसमे काॅलेज के बी0फार्मा व एम फार्मा के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन इस महामारी से बचने का एक आसान तरीका है, परन्तु इससे छात्र-छात्राओं की की शिक्षा पर असर ना पड़े, इसलिए हमारे शिक्षकों ने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के द्वारा पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से समाप्त किया। इस प्रकार पाठ्यक्रम समाप्त होने पर हम आन्तरिक परीक्षांए भी ऑनलाइन माध्यम से करा रहे है, जिसमें कि सकारात्मक परिणाम आ रहे है। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए हम विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सहजता पूर्वक कर रहे है। इस अवसर पर सभी छात्र शिक्षकों से लगातार सम्र्पक बनाएं हुए है और अपनी सभी पाठ्यक्रम सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण कर रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post