गैर-राज्यों से आये लोगों के रुकने व खाने की व्यवस्था का एसपी सिटी ओर सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल एवं सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार द्वारा दूसरे राज्यों से आये लोगों का कोरोना वायरस से बचाव हेतु एवं लोगो के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

दोनों आला अफसरों ने लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना चरथावल पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं (प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता) को भी चैक किया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने-सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कांटेक्टलेस हाथ धोने की व्यवस्था को भी चैक किया गया।

पुरकाजी बार्डर पर चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों, दो-चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post