अमजद रजा, ककरौली। थानाक्षेत्र के गांव बेहडा सादात में एक महिला ने अपने ही पड़ोसी पर गेहूं की 4 बीघा फसल जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग है।
बेहड़ा सादात की माला पत्नी देशराज ने अपने ही पड़ोसी करण वीर पुत्र हरज्ञान सिंह केए खिलाफ थाने में तहरीर देकर बताया की गेहूं की फसल पकने के बाद उसकी कटाई कर उसे निकलवाने के लिए इकट्ठा किया गया था, मगर पड़ोसी करणवीर सिंह ने रंजिश रखते हुए उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। पीड़ित माला ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Tags
Muzaffarnagar