गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक ने गाज़ियाबाद में फंसे युवक को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री, कई दिनों से नही खाया था खाना


शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। अपने काम करने के अंदाज से हमेशा लोगों की दाद बटोरने वाले पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने ऐसा ही एक काम आज कर दिया, जिसके चलते मानवता के उच्च मानदण्ड़ स्थापित किये हैं। उन्होंने गोरखपुर में रहते हुए भी गाजियाबाद में फंसे कई दिनों के भूखे युवक को खाना उपलब्ध करवाकर वाह-वाही बटोरी है। 
बता दें कि एसपी यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा के नंबर पर एक युवक की कॉल आयी और काॅल करने वाले युवक ने बताया कि वो गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कैथवलिया शुक्ल गाँव का रहने वाला है, उसका नाम प्रदीप है और गाजियाबाद में फंसा में हुआ है।



उस युवक ने बताया कि उसके साथ कई लोग हैं, जिन्होंने पिछले कई दिनों से खाना नही खाया है। फोन करने वाले युवक प्रदीप ने बताया कि गाजियाबाद में उस युवक ने कई लोगो को फोन कर के मदद मांगी लेकिन किसी से कोई मदद नहीं मिल पायी है, सब लोग एक-दूसरे का सिर्फ नंबर देकर अपने दायित्व की पूर्ति कर रहे हैं, लेकिन मदद किसी नही की। इसके बाद किसी तरह एसपी टैफिक का नम्बर प्राप्त करके उन्हें फोन करके मदद की गुहार लगायी। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने उस युवक की सारी बातों को ध्यान से सुनकर उसकी पूरी लोकेशन जानी और फिर मानवता का धर्म निभाते हुए उन युवकों के भरोसे पर खरा उतरे। उन्होंने वहीं उस युवक व उसके साथियों को खाने की सामग्री उपलब्ध करवाई। खाने की सामग्री मिलने के बाद उस युवक प्रदीप ने एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा को फोन करके उनका आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post