हिमाचल के चम्बा में भूकम्प से धरती कांपी


शि.वा.ब्यूरो, चंबा। कोरोना संकट के बीच मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके ने लोगों को डरा दिया। हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके बाद लोगों को घरों से बाहर निकलते देखा गया। हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मगर कोरोना वयारस के दहशत के बीच भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए जरूर नजर आए।

 

बताया जा रहा है कि यह भूकंप चंबा इलाकों में दोपहर 12:17 बजे हुआ। भूकंप का केंद्र 19 किलोमीटर की गहराई पर था। बता दें कि इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को लगातार दिल्ली में दो दिन भूकंप के झटके आए थे लोग पूरी तरह से दहशत में आ गए थे। रिक्टर स्केल पर दोनों दिन भूकंप की तीव्रता बहुत खास नहीं थी। यही वजह है कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post