हिमाचल प्रदेश कोष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कोविड फंड के लिए 309201 रूपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया






उमा ठाकुर, शिमला। हिमाचल प्रदेश कोष लेखा एवं लॉटरी विभाग ज़रूरी  सेवा (essential services) की श्रेणी में आता है तथा कोष कर्मचारी लॉक डाउन /कर्फ्यू के दौरान भी पूरे प्रदेश में कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहे हैं । हिमाचल प्रदेश कोष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार के आदेशों से पूर्व ही HP SDMA Covid Fund के लिए अपना अंशदान इकट्ठा करना शुरू कर दिया था । सरकार के आदेश के बाद अधिकांश कर्मचारियों ने अपने वेतन बिलों में से एक दिन के वेतन की कटौती करवा दी थी इस कटौती के अतिरिक्त भी कोष कर्मचारियों ने स्वेच्छा से पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए 309201 रुपये के अंशदान का चेक निदेशक कोष श्री डी. डी. शर्मा तथा अतिरिक्त निदेशक श्री दीपक भारद्वाज के सान्निध्य मे संघ के प्रदेशाध्यक्ष सालीग राम चौहान की अध्यक्षता में कोष मुख्यालय के अध्यक्ष पुनीत चौहान तथा ओम प्रकाश की उपस्थिति मे माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी को भेंट किया। मुख्यमंत्री महोदय ने कोष कर्मचारियों का इस आपदा की घड़ी मे सरकार का सहयोग करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया है। महासंघ अध्यक्ष सालिग राम चौहान, महासचिव कुलदीप राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दया राम ठाकुर, प्रेस सचिव  मनमोहन शर्मा, कोष मुख्यालय की महासचिव  सुनिता शर्मा, प्रेस सचिव उमा ठाकुर सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने प्रदेश के तमाम कर्मचारियों का इस सहयोग तथा देश और प्रदेश के प्रति उनके जज्बे के लिए हार्दिक धन्यवाद किया है। 

इसके अतिरिक्त विभिन्न ज़िला अध्यक्षों जिसमें सर्वश्री सोहन लाल, सुमन गुप्ता, मनीष ठाकुर, जगधीर सिंह,अनिल शर्मा,अमर सिंह, देवा पलजोर, गिरीश शर्मा,सुरिन्दर ठाकुर, शेर बहादुर थापा, लोकेन्द्र सिंह, राजिंदर  ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर तथा बाबू राम चौधरी, विनोद कुमार,गुरमुख सिंह,अमित तनवर, हैपी चौहान, अनूप वर्मा,अयूब खान,प्रकाश चंद व समस्त जिला  कार्यकारिणीयों ने भी समस्त कोष कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद किया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post