शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला पंचायत सभागार में गेहू खरीद से सम्बन्धित बैठक करते हुए निर्देश दिये कि गेहू खरीद क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 48 क्रय केन्द्रो जिनमें 9 क्रय केन्द्र खाघ व रसद विभाग, 25 पीसीएफ, 13 पीसीयू, 1 क्रय केन्द्र एफसीआई का है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं पीने का पानी, शेड/टैण्ट, बोरो की व्यवस्था व तौल की मशीन आदि सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल से सभी क्रय केन्द्रो पर गेहू की खरीद प्रारम्भ होगी जो 15 जून तक चलेगी। जिलाधिकारी ने कहा किसान अपना अपना रजिस्ट्रेशन एफसीएस.यूपी.जीओवी.इन. या सीएससी(काॅमन सर्विस सैन्टर) के माध्यम से करा सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार गेंहू क्रय केन्द्रो में गेंहू खरीद मूल्य 1950 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नवीन मण्डी स्थल सहित 48 गेंहू क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आनी चाहिये।
बैठक में जिला खाघ विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों केा गेंहू के निर्धारित मूल्य 1950 रूपये प्रति कु0 का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 72 से एक सप्ताह के अन्दर किया जायेगा तथा गेंहू की उतराई, छनाई व सफाई के लिए 20 रूपये प्रति कुन्तल की दर से किसानों द्वारा भुगतान किया जायेगा। जिसकी प्रतिपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी कृषक आवश्यक प्रपत्र जिसमें खतौनी, बैंक पास बुक की काॅपी तथा रजिस्ट्रेशन की काॅपी अपने साथ रखे ताकि उनको भुगतान मेें कोई दिक्कत न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सचिव एमडीए महेन्द्र प्रसाद, डीएफओ सूरज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सभी एसडीएम व क्रय केन्द्रो के प्रतिनिधि तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
Muzaffarnagar