जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनी ककरौली पुलिस


अमजद रजा, ककरौली। कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन में गरीब लोगों के सामने सुरसा के मुंह की तरह रोजी-रोटी की समस्या के सामने थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह हनुमान की तरह सामना कर रहे हैं। सम्पन्न लोगों के सहयोग से थानाक्षेत्र के गांव तेवडा, ककरौली, बेहडा सादात, इलाके में जरूरतमंद गरीबों के लिए खाद्य सामग्री का लगातार प्रबन्ध करा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की मानें तो उन्होंने पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा पहली बार देखा है। 
थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ऐसे संकट के विकट घड़ी में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग भूखे सोने को मजबूर हैं। ऐसी विषम समय में थाना प्रभारी व उनकी टीम लगातार देवदूत बनकर क्षेत्र के लोगों की मदद कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post