शि.वा.ब्यूरो, सकौती। पौराणिक स्थल नंगली साहिब मन्दिर के ट्रस्ट श्री सतगुरु नगर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्दों व निर्धन नागरिको के लिए 1100 फूड पैकेट वितरित किये गए। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व मेरठ से भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज से 84 वर्ष पूर्व 9 अप्रैल सन 1936 को पूज्य गुरुदेव भगवान श्री गुरु मन्दिर नंगली साहब में ब्रहमलीन हुए,तभी से निरन्तर उनकी पावन स्मृति में यहाँ विशाल भंडार होता आ रहा है। इस समय पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किये गए द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करते हुए श्री गुरु मन्दिर नंगली साहब ने आयोजन को स्थगित कर दिया। लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए श्री सतगुरु नगर ट्रस्ट द्वारा निर्धन व जरूरतमन्दों तक 1100 फूड पैकेट 15 ग्रामो के प्रधानों के माध्यम वितरित कराए गए ।
Tags
miscellaneous