जिलाधिकारी व एसएसपी ने क्वारंटाईन सैन्टर, मण्डी स्थल व हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज राजकीय इण्टर कालिज निकट कवाल जानसठ में बनाये गये क्वारंटाईन सैन्टर पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर रूके हुए नागरिकों के खाने पीने की व्यवस्था, साफ सफाई, रहने के स्थान आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व प्रशासन के कर्मियों को सोशल डिस्टैंसिग के साथ माॅस्क, सैनेटाईजर आदि का लगाने के निर्देश दिये।



इसके पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर मण्डी समिति का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डी की साफ सफाई नियमित रूप से की जाये। मण्डी में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का भ्रमण व वहां की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाॅकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाये। कोई भी अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post