जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खतौली कस्बा व ग्राम वाजिदपुर खुर्द में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज लाॅकडाउन के दृष्टिगत खतौली कस्बा व ग्राम वाजिदपुर खुर्द का भ्रमण किया और कोरोना के सक्रमण की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये के सेनेटाईजेशन का कार्य निरन्तर कराया जाये। 


 जिलाधिकारी व एसएसपी निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा रहे है और जनमानस से अपने अपने घरों में रहने की लगातार अपील भी कर रहे है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने निर्देश दिये जिन व्यक्तियों को क्वारनटाईन किया जा रहा है उनके घरो पर  कोविड 19 क्वारनटाईन के पोस्टर भी लगवाये। उन्होने कहा कि लोकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत किया जाये।  जिलाधिकारी व एसएसपी ने बैरिकेटिंग आदि का भी निरीक्षण किया।   



 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप जिलाधिकारी खतौली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post