शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा। कृष्ण कलम मंच,जयपुर (राजस्थान) द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिता अप्रैल द्वितीय 2020 में प्रतिभागिता लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर युवा कवि लेखक और भाषा अध्यापक राजीव डोगरा 'विमल' को साहित्य सारथी 2020 के सम्मान से सम्मानित किया। उनको यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी तथा उपाध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा के कर कमलों से प्राप्त हुआ राजीव को सम्मान देते हुए अध्यक्ष महोदय ने राजीव को हिंदी साहित्य में ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बीआरसी कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
Tags
Himachal