कमाल का है अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल का वित्तीय प्रबन्धन, सभी को समय पर मिलेगा वेतन


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खजाने के की देखभाल कर रहे अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने प्रदेश के सभी सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में सभी कावेतन नियमित रूप से मिलेगा, लेकिन एरियर भुगतान पर 30 जून 2020 तक रोक रहेगी। इसके साथ ही भत्ते ,मानदेय, पेंशन, चिकित्सा,स्वास्थ्य के सभी खर्चे समय पर मिलेंगे। उन्होंने कहा है कि पुलिस व राजस्व विभाग को सभी खर्चे यथावत मिलते रहेंगे।
बता दें कि यूपी के खजाने की ऐसे योग्य हाथों में मानी जाती है, जिसे आर्थिक प्रबन्धन में महारथ हासिल है। कोरोना महामारी जैसे आपात काल में आर्थिक प्रबन्धन को अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने जिस तरह से सम्भाला है, उसकी उनकी कई मौंकों पर तारीफ हो चुकी है। जानकारों का मानना है, यद्यपि वित्त विभाग में उनके अधिनस्थ कई पद रिक्त हैं। इसके बावजूद प्रदेश के वित्तीय प्रबन्धन को मजबूती से सम्भाले रखना वास्तव में काबिले तारीफ है। विभागीय अफसरों की मानें तो किसी अनुदान को रिलीज करने का मामला हो या किसी अन्य परियोजना के आर्थिक स्रोत जुटाने की चुनौती हो, सभी को विभागीय अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल बेहतर ढंग से सम्पादित किया है। ये उनके कुशल वित्तीय प्रबन्धन का ही कमाल है कि आपात काल जैसी स्थिति में भी अभी तक कोई किसी भीस्तर पर कोई हीलाहवेली नहीं नहीं हो पायी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post