केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने दी व्यापारियों को चेतावनी, नियमों का पालन न किया तो बंद करनी पड़ जाएगी मंडी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मंडी में रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ सामान बेचने और खरीदने के लिए जुट रही है इस दौरान न तो लोग पर्याप्त दूरी बना रहे हैं और ना ही मास्क, सेनीटाइजर का यूज़ ही कर रहे हैंl इस बात से केंद्रीय मंत्री बेहद खफा नजर आएl

उन्होंने मंडी कोतवाल को भी निर्देश दिए कि जो लोग नियमों का पालन न करें, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएl उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गुड लाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली को मंडी के अंदर तो सुबह ही लाया जाए लेकिन उन्हें दूर दूर खड़ा किया जाए, साथ ही निर्धारित समय से पहले गुड की कोई  गुड व्यापारी चुपचाप खरीदारी ना करें, इसका दायित्व एसोसिएशन को उठाना चाहिएl

गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री श्याम सिंह सैनी एसोसिएशन के न्यायाधीश हरिशंकर  मूंदड़ा, सुरेंद्र कुमार, अरविंद गोयल ,अचिंत मित्तल, मुखिया आदि ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि मंडी में लोक डाउन नियमों का अब और ज्यादा सख्ती से पालन कराया जाएगा क्योंकि कहा गया है जान है तो जहान हैl एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल ने मंडी में आने पर व्यापारियों की ओर से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का स्वागत और आभार जतायाl

Post a Comment

Previous Post Next Post