शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गुड़ मंडी पहुंचे तथा मंडी मे चल रहे गुड़ व खाधान के व्यापार के बारे मे व्यापारी नेता संजय मित्तल से जानकारी ली। संजय मित्तल ने बताया की व्यापार ठीक चल रहा है। जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। लोक डाउन के चलते नवीन मंडी मे गुड़ व अनाज लेकर आने वाले किसान भाइयो को परिसर मे स्थित कैंटिनो के बंद होने के कारण असुविधा हो रही है। हमने जिला प्रसानन से मांग की है की परिसर मे एक या दो केन्टीन खोलने की अनुमति दी जाये।
Tags
Muzaffarnagar