शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए जहां समाजसेवी, राजनेता व उद्योगपतियों ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है, वहीं जन साधारण भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आये हैं। इसी के तहत माँ ब्रम्हाणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान ने भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कदम आगे बढ़ाये हैं।
माँ ब्रम्हाणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान के सचिव रत्नेश ओझा ने बताया कि आज दसरे दिन भी माँ ब्रम्हाणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 लोगों को भोजन वितरित किया। श्री ओझा ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिन दानदाताओं ने तन, मन और धन से सहयोग किया है, उन सभी दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
Tags
UP