शि.वा.ब्यूरो, मीरापुर। नगर की शिक्षण संस्था सेन्ट जेवियर्स में एक क्रिकेट एकेडमी का उदघाटन क्रिकेटर करण शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेन्ट जेवियर्स स्कूल तथा दशमेश एकेडमी स्कूल रामराज के बच्चों ने 16-16 ऑवर्स का मैच भी खेला। मैच का शुभारम्भ भी क्रिकेटर करण शर्मा ने किया।
क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के अवसर पर करण शर्मा ने कहा कि भारत के गांवों में आज भी प्रतिभायें छिपी हुई हैं, यदि इन प्रतिभाओं को अवसर दिया जाये, तो ये देश में अपना नाम रोशन कर सकती हैं। मीरापुर जैसे छोटे कस्बे में क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ युवा क्रिकेट खिलाडियों के लिये अच्छा अवसर है। एकेडमी के संचालक क्रिकेट के खिलाडियो का मार्गदर्शन कर उन्हें अच्छा खिलाडी बनाने का प्रयास करते रहेंगे। इन्होंने कहा कि कडी मेहनत और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से ही युवक आगे बढ सकते हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट में स्थान बनाने के लिये अपने माता-पिता को ही प्रेरणास्त्रोत बताया।
वार्ता के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि 12 वर्ष के कार्यकाल में मैने रणजी ट्रापफी में खेलते हुए 2 हजार रन बनाये हैं तथा 170 विकेट भी ले चुका हूं। एक सेन्चुरी व 12 हापफ सेन्चुरी बनायी है। इस अवसर पर विद्यायलय प्रधानाचार्य शैली गांधी, क्रिकेट कोच डा. इरशाद, दर्शनलाल, नवीन सैनी, कमल आर्य, हाजी महबूब आलम, अशोक कुमार, शिब्बु राणा, चै. धनवीर सिंह, मयंक पाराशर के साथ करण शर्मा की माता पूनम शर्मा भी मौजूद थी।
Tags
OLD