मेरा प्यारा हिमाचल


संजना, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

आओ मिलकर बनाएं ,

आज हम हिमाचल दिवस।

 जहां है कल-कल करती नदियाँ,

वही है मेरा प्यारा हिमाचल ।

जहां है भोले-भाले लोग,

 वही है मेरा प्यारा हिमाचल

 जहां है बर्फ भरे पहाड़,

 वही है मेरा प्यारा हिमाचल।

 जहां है फलों से भरे बाग ,

वही है मेरा प्यारा हिमाचल।

 जहां मिलकर रहते हैं लोग ,

वही है मेरा ही प्यारा हिमाचल।

 जहां है हरे भरे पेड़ों की हरियाली, 

वही है मेरा प्यारा हिमाचल।

 जहाँ है हँसीन से बादल,

वही है मेरा प्यारा हिमाचल।

 

दसवीं की छात्रा, गवर्नमेंट हाई स्कूल,ठाकुरद्वारा

Post a Comment

Previous Post Next Post