मुजफ्फरनगर-शामली में डाकविभाग ने 1546610 की धनराशि का भुगतान किया, कल भी जारी रहेगा कार्य


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि शामली IPPB Bank branch द्वारा आज 18 अप्रैल को AEPS के माध्यम से क्ठज् के पात्रों के बैक खातों से 301 खाताधारकों को 426400 की धनराशि का भुगतान डाक विभाग ने किया है। उन्होंने बताया कि कल 19 अप्रैल रविवार को भी AEPS का कार्य जारी रहेगा। 
प्रवर अधीक्षक ने बताया कि IPPB Bank branch द्वारा आज 18 अप्रैल को AEPS के माध्यम से DBT के पात्रों के बैक खातों से 670 खाताधारकों को 1120210 की धनराशि का भुगतान डाक विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया है और यह कार्य कल रविवार 19 अप्रैल को भी डाकघरों में जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post