अमजद रजा, ककरौली। जटवाड़ा के मोमिन ने अपनी पुत्री मोहसिना का रिश्ता भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला के मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद शाह आलम के साथ तय किया था। आज गुरुवार को दूल्हा मोहम्मद शादाब सुबह करीब 5 बजे अकेला ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव गादला से ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा पहुंचा और इमाम मौलाना जावेद ने मस्जिद में दोनों का निकाह कराया। निकाह होने के बाद बिना किसी तामझाम के मोहम्मद सादाब दुल्हन को अपने साथ बाइक पर बिठाकर अपने गाव के लिए रवाना हुआ। इस दौरान समाजसेवी मोहम्मद नवाब अली ने गांव वालों को समझा कर नॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराया।
Tags
Muzaffarnagar