पोस्टमैन पं. पवन शर्मा को दी गयी भावभीनी विदाई


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  डाकतार विभाग में सीनियर पोस्टमैन के पद पर कार्यरत रहते हुए पं. पवन शर्मा मीरांपुर वालो को 34 वर्षो की लम्बी सेवा के बाद आज सेवानिवृत्ति दे दी गयी। लाकडाउन के चलते हुए कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सिटी पोस्ट आफिस शिवचैक पर एक संक्षिप्त विदाई समारोह में पं. पवन शर्मा को विभाग से भावभीनि विदाई दी गयी।


अपने भावुक सम्बोधन में पं. पवन शर्मा ने कहा कि अपने 34 वर्षो के सेवाकाल में उन्होंने डाकतार विभाग के कर्मचारियों के प्रतिनिधि के तौर पर हमेशा उनकी जायज मांगों के लिए संघर्ष किया। वहीं पर क्षेत्र की जनता केा बेहतर सेवा देने के साथ ही विभाग की छवि उज्जवल कराने का भी प्रयास किया। विदाई के मौके पर विचार व्यक्त करने वाले सभी कर्मचारियों ने एक ही बात कही कि जनता के साथ-साथ विभाग भी अपने ऐसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम का संचालन पोस्टमास्टर सिटी दिनेश आर्य ने किया ओर मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षक डाकघर वीर सिंह रहे।


इस मौके पर डाकधर के ट्रेजरार गुरूशरण, निरीक्षक पूर्वी मोहित ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में हरमेंद्र, सतीश शर्मा, नरेश शर्मा, विनोद गुप्ता, शिवम पालीवाल, पोस्टमास्टर रामराज, अनिल कुमार, विजय शर्मा, रविंद्र शर्मा, जौहर सिंह, मांगेराम त्यागी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post