अमजद रजा, ककरौली। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, एसएसआई बच्चन सिंह अत्री, एसआई आनंद पोसवाल, एसआई शीतल शर्मा, वीर नारायण, कांस्टेबल हर्ष त्यागी, नितिन शर्मा, दिनेश कुमार, जावेद खान व अलमुद्दीन टीम के साथ लोगों से गली-गली घूमकर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस की कार्यशैली से प्रभावित ग्राम खुजेडा निवासी मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने पुलिस टीम पर फूल बरसाए।
थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने अलाउसमेन्ट के जरिए नगरवासियों से लोकडाउन का पालन करते कि अपील की, जिसमें मुस्लिम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि हम लॉक डाउन का पालन करेंगे और थाना क्षेत्र के किसी भी गांव से कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मौहम्मद नवाब अली ने कहा कि पुलिस दिन-रात मेहनत कर देश के लोगों की जान बचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुलेमान आदि मौजूद रहे।
बता दें कि पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गंभीर है।