शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। गवर्नर ने विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षिक पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन, ई-अध्ययन के माध्यम से पूर्ण कराने, परीक्षा, मूल्यांकन एवं शैक्षिक वर्ष 2020-21 की योजनायें बनाने पर विचार करने के लिये डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 विनय पाठक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति 30 अप्रैल, 2020 तक अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत करेगी। समिति में शामिल अन्य सदस्य क्रमशः प्रो0 वी0के0 सिंह कुलपति आईआईएमटी मेरठ, डाॅ0 विजय कृष्ण सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, प्रो0 बिजेन्द्र सिंह कुलपति एन0डी0 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय फैजाबाद, प्रो0 नीलिमा गुप्ता कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रो0 टी0एन0 सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी तथा प्रो0 आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ हैं।
Tags
UP