रमज़ान में किसी को भी पदार्थों की कमी नहीं आने दी जाएगी, सभी तैयारियां पूर्ण: SDM कुलदीप मीना


शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। 25 अप्रैल दिन शुक्रवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस संबंध में जहां मुस्लिम समाज ने देश में अमन और शांति की दुआ के इरादे के साथ इबादत के लिए कमर कस ली है, वही शासन प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। आईएएस ऑफिसर एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार रमजान के पवित्र माह में खान पीन जैसे डबल रोटी ,दूध, ब्रेड, खजूर, दाल, साग सब्जी आदि वस्तुओं की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी और वह समय पर हर एक नागरिक को मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में छूट में इज़ाफा करने या परिवर्तन करने का अधिकार जिला प्रशासन को ही है, जैसा भी उच्च अधिकारियों या सरकार का आदेश होगा, उसको 100% अमलीजामा पहनाया जाएगा। श्री मीणा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की, कि वह लॉक डाउन और सोशल  डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करके अच्छे नागरिक होने का सबूत दें तथा अपने परिवार के साथ दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखने में पूरा पूरा योगदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post