सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशाओं को  वितरित किए गए मास्क व साबुन


शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। सामाजिक कार्यकर्ता व सहारनपुर मण्डल इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी डॉ राजीव कुमार द्वारा 

कोरोना योद्धाओं, समाज व स्वास्थ्य विभाग के बीच की सबसे अहम कड़ी 70 आशाओं को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मास्क व साबुन वितरित किये गए।

इस अवसर पर उपस्थित सभी से सोशल डिस्टेनसिंग हेतु व हैंड वाशिंग हेतु अपील भी की गई। डॉ विक्रांत प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरविन्दर सिंह बी सी पी एम, राजेन्द्र सिंह आई ओ व कृष्ण पाल एच एस उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post