सरकारी दफ्तरों में कोरोना से बचाव की जानकारी देता पोस्टर


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कोरोना वायरस की जानकारी अधिक से अधिक जनता के बीच तक पहुंचे इसके लिए अधिकारियों ने अपने दफ्तरों में भी कोरोना से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, इसका पोस्टर लगा रखा है। इसके अलावा अलग से दीवार पर हाथ मिलने के बचाय नमस्ते करने की सलाह दी गई है।

तहसील परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करना चाहिए और इस संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए इसके बारे में जानकारी देने वाला पोस्टर जनता दरबार में लगाया हुआ है। उसके बराबर में ही एक पोस्टर ओर लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि कोई भी व्यक्ति हाथ न मिलाए, वह नमस्ते करै। इसके अलावा आने वाले सभी फरियादियों के हाथों को हैडवास कराया जा रहा है। जिससे इस बीमारी की रोकथाम की जा सके। एसडीएम खतौली ने बताया कि एक ही मास्क को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल न करे। मास्क एक दिन से अधिक इस्तेमाल के बाद कीटाणु युक्त हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post