सरशादी लाल डिस्टलरी में बन रहे सनेटाईजर


शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ का निर्माण करने वाली कम्पनी अब स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए लिकवेड़ पदार्थ का निर्माण कर रही है। यह कोई सपना नही है, हकीकत है। कोरोना वायरस को लेकर लगातार बढ रही चिंता और परेशानी से पूरा देश जुझ रहा है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक सनेटाईज करने की सलाह दे रहे है, सेनेटाईजर की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने शराब फैक्ट्रियों में सनेटाईजर बनवाना शुरू कर दिया है। मंसूरपुर में स्थित सरशादी लाल डिस्टलरी बड़े पैमाने पर सनेटाईजर का निर्माण कर रही है, जिससे सनेटाईजर की परेशानी न हो।   

Post a Comment

Previous Post Next Post