शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लाॅकडाउन के इस चुनौतीपूर्ण समय में सिटी मोन्टसरी स्कूल छात्रों की पढ़ाई एवं नई-नई चीजें सीखने के अवसर उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए वर्चुअल लर्निंग सेशन का ऑनलाइन आयोजन किया गया एवं छात्रों को ‘इजी डे सुपरमार्केट’ की आभासी सैर भी कराई गई। ‘इजी डे सुपरमार्केट’ के वर्चुअल टूर के दौरान छात्रों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान प्रदान के साथ ही यह समझाया गया कि सुपरमार्केट कैसे काम करता है। इस वर्चुअल सुपर मार्केट में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया तथापि छात्रों को विभिन्न वस्तुओं के नाम, फलों और सब्जियों की पहचान व अन्य अनकों प्रकार की रोचक जानकारी प्रदान कर उनके ज्ञान को और समृद्ध बनाने का प्रयास किया गया, साथ ही साथ, छात्रों को स्वस्थ एवं सुपाच्य खानपान के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि वर्चुअल लर्निंग सेशन का आयोजन सीएमएस के पूर्व छात्र एवं पुरातत्वविद् अर्श अली द्वारा किया गया, जिन्हें सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। इस अवसर पर श्री अर्श अली ने ‘आर्कियोलाॅजी एन एसिमिलेशन ऑफ ऑल सब्जेक्ट्स’ विषय पर ऑनलाइन प्रजेन्टेशन भी दिया।
Tags
education