शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापक-निदेशक डा. भारती गाँधी ने एक संदेश जारी कर सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को समाप्त करने हेतु प्रत्येक नागरिक व सामाजिक संगठन केन्द्र व राज्य सरकारों का सक्रिय सहयोग करें। डा. गाँधी ने अपने संदेश में कहा है कि विश्व का कोई भी देश कोरोना वायरस के कहर से अछूता नहीं है। अपने देश में भी यह वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। हमें इसके घातक दुष्प्रभावों से बचाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों ने बड़े प्रभावशाली कदम उठाये हैं। सरकार के प्रयासों की सफलता के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक व सामाजिक संगठन सरकारों का सक्रिय सहयोग करें तथा इस राक्षसी बीमारी को भगाने में मदद करें।
डा. भारती गाँधी ने आगे कहा कि वक्त की आवश्यकता को देखते हुए सी.एम.एस. संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस परिवार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना वायरस के पीड़ितों के सहायतार्थ एक करोड़ रूपयों का चेक भेंट किया तथा लखनऊ के गरीब व जरूरतमंद लोगों के भोजन के लिए लखनऊ नगर निगम की जनता रसोईघर हेतु नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को 50 लाख रूपयों का चेक भेंट किया तथा 20 लाख रूपयों का चेक लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के वाइस-चेयरमैन शिवकान्त द्विवेदी को प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे पांच सामुदायिक रसोईघरों हेतु भेंट किया। डा. भारती गाँधी ने आगे कहा कि रेडक्रास सोसाइटी भी इस घातक बीमारी से लोगों को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। अतः सी.एम.एस. ने 20 लाख रूपयों का चेक लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को रेडक्रास की मदद हेतु प्रदान किया। इसके अलावा लाॅकडाउन में सीएमएस ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुरोध पर 60 बसें मय ड्राइवर व कंडक्टर के कोरोना प्रभावित लोगों की मदद हेतु दी थी। सीएमएस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में चलाये जा रहे जनता रसोईघर हेतु 10,000 किलो खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस रसोईघर का संचालन लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव श्रीमती रित सुहास द्वारा किया जा रहा है।
डा. भारती गाँधी ने सीएमएस के इन प्रयासों को लखनऊ की जनता की मदद के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम बताया है। उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान करते हुए यह आग्रह किया है कि वे आगे बढ़कर प्रदेश के लोगों की मदद हेतु सरकार द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने हेतु उठाये जा रहे प्रयासों में अपना भी सहयोग करें तथा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें एवं गरीबों की मदद हेतु हरसंभव प्रयास करें।