शादी समारोह की मिठास पर भारी पड़ रहा कोरोना वायरस 


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शादी का सपना सजोय व्यक्तियों की शादी समारोह की मिटास में कोरोना नाम के वायरस ने खटास पैदा कर दी है। कोरोना वायरस के डर से बाराती भी विवााह समारोह में शामिल होने से पहले कई बार सोच रहे है। प्रशासन ने भी नगर व देहात में स्थित सभी बैंकट हाल, धर्मशाला तथा होटलों की सूचना मंगाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आयोजकों से कम संख्या में कार्यक्रम किए जाने की अपील की है। 

हर व्यक्ति का अपनी शादी का सपना होता है, वह अपनी शादी को लेकर सपने सजोय रखते है। शादी में कौन बराती होगा तथा किस प्रकार के व्यंजन बनाए जाएगें। शादी समारोह से पहले देश-विदेश को हिलाकर रखने वाले वायरस ने शादी के सपने सजोय लोगों को भी हिलाकर रख दिया। कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए भीडभीड वाले जगह से गुरेज करना आवश्यक है, ऐसी स्थिति में शादी, जन्मदिन की पार्टी समेत अन्य कार्यक्रम बेरग हो गए है। इन कार्यक्रमों में शिरकत करने से पहले हर आमजन को सोचना पड़ रहा है। कोरोना वायरस लगातार पैर पसारने को देखते हुए आमजन गंभीर है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी गंभीर है। उधर जिन परिवारों में शादी समारोह है, उन्होंने भी अपने सभी कार्यक्रम रदद कर दिए है। तीन से चार व्यक्ति ही जाकर शादी कर दुल्हन लेकर आ रहे है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post