राज शर्मा, आनी (कुल्लू) हिमाचल प्रदेश। पूरे विश्व में करोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत में भी लोक डाउन चल रहा है और सभी कार्य ऑनलाइन ही हो रहे हैं। इसी क्रम में स्कूली छात्र भी ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं और अपनी कलाकारी और प्रतिभा को सृजनात्मक ढंग से दिखा रहे हैं। जिस तरह से हमारी पृथ्वी पर प्रदूषण व जलस्तर या किसी भी तरह का प्रदूषण सम्बंधित घटनाक्रम हो रहा है उसके संरकक्षणार्थ बच्चों ने अपनी चियरकारी से प्रकृति को सुव्यवस्थित ढंग से बचाव का संदेश दिया ।राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा ब्लॉक कांगड़ा के छात्रों के द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए संदेश दिया गया।विभिन्न प्रकार के स्लोगन बनाएं,चित्रकारी की गई और कविताएं भी लिखी गई और पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया।
Tags
Himachal