शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने देहात के थानों व चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होने कोरोना वायरस(कोविड-19) से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु थाना व चौकी परिसर, बैरक, कार्यालय, शौचालय,मेस आदि पर साफ-सफाई को चैक किया गया तथा नियमित रुप से साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही मेस में बनाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो तथा सभी पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ भोजन की व्यवस्था हो इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।
SSP ने प्रत्येक कर्मचारी के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया तथा कहा कि कोरोना से बचाव हेतु किसी भी पुलिसकर्मी के पास उपरोक्त जरुरी सामान की कमी न हो। SSP ने सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने, सेनिटाईज करने हेतु सभी पुलिककर्मियों को निर्देशित किया। चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पीआरवी व थाना पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल, सब्जी, दूध, मेडिकल, एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।
Tags
Muzaffarnagar