शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान में जारी लाॅकडाउन में जनहित के दृष्टिगत जनपद के पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज, एसी मैकेनिक को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 6 बज से प्रातः 9 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है। उन्होने कहा कि पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं फ्रिज-एसी मैकेनिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण (यथा नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं व्यवसाय आदि) उपलब्ध करायेंगे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इनकों आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जारी वैध पास को लेकर पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फ्रिज-एसी मैकेनिक निर्धारित समय प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों में काम करने के लिए आ जा सकेंगें। उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।
Tags
Muzaffarnagar