अमजद रजा, ककरौली। थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि क्षेत्र में धारा 144 लागू होने व कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन होने केे कारण आज डा.भीमराव अम्बेड़कर जयंती कोे घर में ही रहकर शांतिपूर्वक ढंग से मनाये, किसी तरह का जुुलूस आदि न निकालें।
थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि आज पूूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। इस महामारी सेे लड़ने केे लिए सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना जरूरी है। इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने केे लिए दो या इससे अधिक व्यक्तियों केे आपस में मिलनेे पर पाबन्दी है। उन्होंनेे कहा है कि क्षेत्र में धारा 144 लागू होने व कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन होने केे कारण आज डा.भीमराव अम्बेड़कर जयंती पर किसी तरह का जुुलूस आदि न निकालें।
Tags
Muzaffarnagar