शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपील की है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन जारी है, लेकिन लॉकडाउन के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, ये बहुत ही चिंता का विषय है। ऐसे में प्रशासन ने भी सख्त कदम भी उठाए हैं।
उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की स्थिति को भी लोगों द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्वीट करके राज्य सरकारों से लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने को कहा है। विधायक ने बताया कि कई जगहों पर बढ़ती भीड़ के बाद एसएसपी ने कहा है कि जो लोग प्रशासन के लॉकडाउन के निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सेक्शन 188 को न मानने वालों पर एक माह के साधारण कारावास या जुर्माना या जुर्माने के साथ कारावास की सजा दोनों हो सकते हैं।
Tags
Muzaffarnagar