शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 4 अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। स्थानांतरित अधिकारियों में 2 आईएएस व दो पीसीएस है। विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव कृषि उत्पादन शाखा में विशेष सचिव सरवर मासूम अली को प्रबंध निदेशक पीसीएफ, कुशीनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय को मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर के पद पर भेजा गया है। पीसीएस अफसर प्रबंध निदेशक पीसीएफ विद्या शंकर सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा व मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर सुधीर कुमार रुंगटा को अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमेठी के पद पर नियुक्त करते हुए तत्काल पद पर ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
Tags
UP