विजय बहादुर सिंह ने क्षेत्र  में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया




अमजद रजा, ककरौली।  विजय बहादुर सिंह के द्वारा आज क्षेत्र  में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया तथा स्वंम मौके पर पहुंचकर जायजा लेते रहें तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करते रहे। थाना प्रभारी द्वारा लोक डाउन 2 होने के बाद व्यवस्था और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान आवश्यकता अनुसार चलाया गया तथा छोटे वाहन हो या बड़े वहान सब की तलासी ली गई। 
इसी क्रम में आज पुलिस प्रशासन एवं प्रैस लिखे वाहनों की सघनता के साथ चेकिंग की गई तथा किसी को भी कोई रियायत प्रदान नहीं की गई। पूरी निष्पक्षता के साथ यह अभियान चला। इसमें सीओ भोपा राम मोहन शर्मा निनगरानी पर रहे तथा पल-पल की जानकारी लेते रहे तथा कई मौकों पर खुद पहुंचे और पुलिस का उत्साह वर्धन भी किया।
बेहडा सादात चौक पर ककरौली थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह चेकिंग अभियान के साथ-साथ ड्यूटी आदि की भी अधीनस्थों से जानकारी लेते रहे। आज बेहडा सादात चौक पर पहुंचे और सोशल डिस्टेंस के बारे में भी पत्रकारो को जानकारी दी और बताया कि चाहे पुलिस हो या कोई भी किसी को भी इसकी अवहेलना या उल्लंघन करने की छूट नहीं दी जाएगी तथा हर यथासंभव कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post